KBC GK Questions Answers in Hindi
KBC GK Questions Answers in Hindi
No.-1. भारत के किस मुख्य न्यायाधीश के पिता भारत के एक राज्य के सीएम रहे थे?
(a) जस्टिस रंजन गोगोई
(b) जस्टिस दीपक मिश्रा
(c) जस्टिस टी.एस.ठाकुर
(d) जस्टिस रंगनाथ मिश्रा
Correct Answer
Ans: A. जस्टिस रंजन गोगोई
No.-2. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने किस भारतीय गेंदबाज की बॉलिंग पर एक रन लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अपना 100वां शतक पूरा किया था?
(a) बक्का जिलानी
(b) कोमांदुररंगाचारी
(c) गोगुल किशनचंद
(d) कंवर राय सिंह
Correct Answer
Ans: गोगुल किशनचंद
No.-3. हिंदी मुहावरे “नो दो ग्यारह होना” में प्रयोग हुई संख्याओं को जोड़ने पर कुल योग कितना होगा?
(a) 9
(b) 22
(c) 11
(d) 13
Correct Answer
Ans: B. 22
No.-3. मानव शरीर में डेलटॉयड मांसपेशियों आप कहाँ पायेंगे?
(a) कंधे में
(b) पीठ में
(c) पैर के साथ
(d) कलाई के साथ
Correct Answer
Ans: A. कंधे में
No.-4. किस टीम ने T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 278 रन का विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) आयरलैंड
(b) भारत
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) अफगानिस्तान
Correct Answer
Ans: D. अफगानिस्तान
No.-5. इनमे से किस सोशल मीडिया साइट पर आप “फ्रेंड रिक्वेस्ट” पाते है?
(a) ट्विटर
(b) इंस्टाग्राम
(c) फेसबुक
(d) यूट्यूब
Correct Answer
Ans C. फेसबुक
No.-6. आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करने के लिए इनमे से कौन सी सूत्र का उपयोग किया जाता है?
(a) लम्बाई X चौड़ाई
(b) 2x लम्बाई X चौड़ाई
(c) लम्बाई + चौड़ाई
(d) लम्बाई – चौड़ाई
Correct Answer
Ans: A. लम्बाई X चौड़ाई
No.-7. जीका वायरस किसके द्वारा फैलता है?
(a) एनोफ्लिज मच्छर
(b) बालू मक्खी
(c) एडीज मच्छर
(d) सत्सी मक्खी
Correct Answer
Ans: C. एडीज मच्छर
No.-8. इनमे से कौन एक योगासन है?
(a) आसनसोल
(b) श्वसन
(c) सुशासन
(d) आकर्षण
Correct Answer
Ans: B. श्वसन
No.-9. परिभाषा के अनुसार, एक बॉटनिस्ट इनमे से किससे सम्बंधित होता है?
(a) नाव
(b) रोबोट
(c) पौधे
(d) बोतलें
Correct Answer
Ans: C. पौधे
No.-10. रामायण में “मेघनाद और अक्षय कुमार” किनके बेटे थे?
(a) रुमा
(b) सुलोचना
(c) मन्दोदरी
(d) अमृत प्रभा
Correct Answer
Ans: C. मन्दोदरी
No.-11. इनमे से क्या एक “गिरी दुर्ग” यानी “पहाड़ी पर बना किला” नहीं है?
(a) कुम्भ गढ़
(b) नाहर गढ़
(c) मेहरानगढ़
(d) जूनागढ़
Correct Answer
Ans: D. जूनागढ़
No.-12. महाभारत में भीम की कौन सी पत्नी घटोत्कच की माँ थी?
(a) द्रोपदी
(b) हिडिम्बा
(c) बलंधरा
(d) कली
Correct Answer
Ans: B. हिडिम्बा
No.-13. वर्ष 2018 के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने वाली एकमात्र क्रिकेटर कौन है?
(a) स्मृति मंधाना
(b) मिताली राज
(c) हरमनप्रीत कौर
(d) झूलन गोस्वामी
Correct Answer
Ans: A. स्मृति मंधाना
No.-14. “हुंकार और उर्वशी” हिंदी काव्यो के रचनाकार कौन है?
(a) मैथिली शरण गुप्त
(b) नामधारी सिंह दिनकर
(c) भारतेंदु हरि शंकर
(d) माखन लाल चतुर्वेदी
Correct Answer
Ans: B. नामधारी सिंह दिनकर
No.-15. ताश में इनमे से किस पत्ते का मान बाकी सबसे अधिक होता है?
(a) गुलाम
(b) बादशाह
(c) रानी
(d) नेहला
Correct Answer
Ans: B. बादशाह
No.-16. इनमे से किस नाम का अर्थ है “लाल रंग” या “लाल रंग वाला”
(a) रोहित
(b) हार्दिक
(c) विजय
(d) शिखर
Correct Answer
Ans: A. रोहित
No.-17. ऑपरेशन विजय की सफलता के बाद, 26 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
(a) झंडा दिवस
(b) मानवाधिकार दिवस
(c) शहीद दिवस
(d) कारगिल विजय दिवस
Correct Answer
Ans: D. कारगिल विजय दिवस
No.-18. फिल्म “टोटल धमाल” के “मुन्गडा” गाना किस अभिनेत्री पर फिल्माया गया है?
(a) सोनाक्षी सिन्हा
(b) श्रद्धा कपूर
(c) नोरा फतेही
(d) सारा अली खान
Correct Answer
Ans: A. सोनाक्षी सिन्हा
No.-19. फरवरी 2019 में इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 4 गेंदों में 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बने?
(a) लसिथ मलिंगा
(b) कुलदीप यादव
(c) राशिद खान
(d) ट्रेंट बोल्ट
Correct Answer
Ans: C. राशिद खान
No.-20. इनमे से क्या भारतीय सेना के एक पैदल सेना रेजीमेंट का नाम नहीं है?
(a) मद्रास रेजीमेंट
(b) लदाख स्काउट्स रेजीमेंट
(c) कलिंग रेजीमेंट
(d) नागा रेजीमेंट
Correct Answer
Ans: C. कलिंग रेजीमेंट
No.-21. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इनमे से किसकी मृत्यु नारद की माला से गिरे पुष्प के कारण हुई थी?
(a) कैकसी
(b) अंजना
(c) अहिल्या
(d) इंदुमती
Correct Answer
Ans: D. इंदुमती
No.-22. एक मुहावरे के अनुसार, इनमे से किसके बिना बाँसुरी नहीं बन सकती?
(a) फ्लाश
(b) बांस
(c) घास
(d) मिठास
Correct Answer
Ans: B. बांस
No.-23. ओलंपिक खेलो में तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी या टीम को इनमे से कौन सा पदक प्रदान किया जाता है?
(a) कांस्य
(b) रजत
(c) स्वर्ण
(d) प्लैटिनम
Correct Answer
Ans: A. कांस्य
No.-24. एक समबाहु त्रिभुज में इनमे से क्या बराबर होते है?
(a) परिमाप
(b) वृत खंड
(c) छेत्रफल
(d) कोण
Correct Answer
Ans: D. कोण
No.-25. इनमे से किस अधिनियम को “भारतीय दंड सहिंता” भी कहा जाता है?
(a) आईपीसी
(b) सीपीसी
(c) सीआरपीसी
(d) आरटीआई
Correct Answer
Ans: A. आईपीसी
No.-26. विलियम शेक्सपियर द्वारा लिखा गया सबसे लंबा नाटक कौनसा है?
(a) ऑथेलो
(b) कोरिओलैनस
(c) रिचर्ड द थर्ड
(d) हैमलेट
Correct Answer
Ans: D. हैमलेट
No.-27. इनमें से कौन से आयुष्मान खुराना अभिनीत एक 2017 हिंदी फिल्म का शीर्षक है?
(a) बंगाल का संदेश
(b) बनारस का पान
(c) बीकानेर की भुजिया
(d) बरेली की बर्फी
Correct Answer
Ans: D. बरेली की बर्फी
No.-28. इन त्योहारों में से किसके रूप में बंगाली महिलाएं ‘सिंदूर खेल’ का हिस्सा हैं?
(a) गणेश चतुर्थी
(b) जन्माष्टमी
(c) दुर्गा पूजा
(d) गोवर्धन पूजा
Correct Answer
Ans: C. दुर्गा पूजा
No.-29. ‘सरपंच’ और ‘अश्वगंधा’ प्रकार क्या हैं?
(a) स्तनधारियों
(b) पौधे
(c) सरीसृप
(d) खनिज
Correct Answer
Ans: B. पौधे
No.-30. जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल के किस सदस्य ने इस्तीफा दे दिया और 1951 में एक नई पार्टी की स्थापना की?
(a) राम मनोहर लोहिया
(b) रफी अहमद किदवाई
(c) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(d) एन वी गाडगील
Correct Answer
Ans: C. श्यामा प्रसाद मुखर्जी